अजमेर. शहर में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहें. जिसके बाद बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश का दौर भी शुरू हुआ. बीते कुछ दिनों से लोग गर्मी बहुत परेशान हो रहे थे, ऐसे में बारिश के बाद मौसम ठंडा हुआ. लगभग आधे घंटे बारिश ने मौसम को ठंडा में खुशनुमा कर दिया. शहर में लगभग 8 दिनों बाद मंगलवार को बारिश हुई है. लोगों को मानसून का फिर से इंतजार है. इस बार अजमेर शहर में कम बारिश हुई है.
अजमेर: बारिश के बाद शहर के लोगों को गर्मी से मिली राहत - अजमेर में बारिश
अजमेर में मंगलवार को तेज बारिश हुई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. मौसम सुहाना होने से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवक रही.
ये पढ़ें: अजमेर: सूने पड़े मकान में चोरी करने पहुंचे थे शातिर, ग्रामीणों ने दबोचा
वहीं, अजमेर जिले के आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज हुई है. अजमेर जिले के आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखी गई है. पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थम चुका था. उसके बाद मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश में ठंडी हवा चलने लगी वही मौसम ठंडा हो चुका है. बारिश होने के बाद मौसम अच्छा होने से आनासागर चौपाटी में और बारादरी पर पर्यटकों की आवक बनी रहीं.