अजमेर.कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जान का खतरा है. यह कहना है पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर का. मनोहर लाल ने बुधवार को पपला से जेल में मुलाकात की और जेल प्रबंधन पर यातनाएं देने का आरोप लगाया. पपला के पिता के मुताबिक, जेल मैनुअल के अनुसार न तो पपला का इलाज करवाया जा रहा है और न ही उनसे नियत समय के अनुसार मुलाकात करवाई गई.
मनोहर लाल गुर्जर ने पपला से मुलाकात के बाद बताया, पपला उन्हें देखते ही भावुक हो गया. पपला ने अपने पेट और घुटने में दर्द होना बताया है. लेकिन जेल प्रबंधन उसका इलाज नहीं करवा रहा है. इससे उसे खतरा है कि उसके घाव के कारण कहीं उसकी जान न चली जाए. पपला ने अपने पिता से दूसरी जेल में शिफ्ट करवाने की बात कही है.
केवल 5 मिनट करवाई मुलाकात
मनोहर लाल की माने तो जेल में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 15 मिनट मिलवाने का समय निर्धारित है. लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें केवल 5 मिनट मिलने का समय दिया, जिसमें वह पूरी बात भी नहीं कर सका. बातचीत में पपला ने यातनाएं देने की बात कही है. पपला ने अपने पिता से यहां तक कहा, चाहे तो उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट करवा दिया जाए, लेकिन उसे यहां से निकाला जाए. क्योंकि यहां पर उसे जान का खतरा है.