अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का 809वां उर्स चल रहा है. उर्स में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान के हाई कमिश्नर आफताब हसन खान मंगलवार को दरगाह पहुंचे. उन्होंने पाकिस्तान सरकार की ओर से हाजिरी लगाई और अकीदत का नजराना पेश किया.
पढ़ें:25 महीने से नंगे पैर घूम रहा ये शख्स पीएम मोदी से क्या चाहता है
पाक हाई कमिश्नर ने ख्वाजा साहब की जियारत करके दोनों मुल्कों में अच्छे सम्बन्धों के लिए दुआ मांगी. हसन मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह में अंजुमन के पदाधिकारियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. जिससे उन्हें अच्छा अनुभव हुआ.
पाकिस्तान हाई कमिश्नर आफताब हसन उन्होंने कहा कि फॉरेन मिनिस्टर व सरकार की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाकर पाकिस्तान में अमन चैन और खुशहाली के साथ ही दोनों देशों में अच्छे सम्बन्धों के लिए दुआ की है. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम नातिक चिश्ती ने हाई कमिश्नर को जियारत करवाई तो वहीं मौके पर उन्हें चादर और फूल पेश करने के बाद तोहफे में दरगाह का मॉडल भी पेश किया गया.
आफताब हसन ने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी सुकून मिलता है. वह दूसरी मर्तबा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने देश-दुनिया में अमन शांति कायम हो, उसके लिए दुआ मांगी है. वहीं भारत-पाकिस्तान के रिश्ते भी बेहतर हो, उसके लिए भी ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ मांगी है.