राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः अक्षय पात्र फाउंडेशन में ओपन जिम का उद्घाटन - ओपन जिम

शहर के तोपदड़ा स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. इस खास मौके पर एसडीएम अवधेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अंजना शुभम भी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में अक्षय पात्र फाउंडेशन परिसर में ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. जिसमें अब कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस जिम को तैयार किया गया है.

Open gym inaugurated, ओपन जिम का उद्घाटन
ओपन जिम का उद्घाटन

By

Published : Oct 19, 2020, 3:01 PM IST

अजमेर. शहर के तोपदड़ा स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. इस खास मौके पर एसडीएम अवधेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अंजना शुभम भी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में अक्षय पात्र फाउंडेशन परिसर में ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. जिसमें अब कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस जिम को तैयार किया गया है.

अक्षय पात्र फाउंडेशन के मैनेजर बलबीर सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन करने का उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता है. उन्होंने कहा कि जितने भी कर्मचारी यहां पर आते हैं, वह अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. इसको ध्यान में रखते हुए इस ओपन जिम का उद्घाटन किया गया है. इस ओपन जिम में वह सुबह शाम कसरत करते हुए अपने आप को स्वस्थ रख सकता है.

पढ़ेंःCM गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और माकन के खिलाफ भी दर्ज हो मामलाः विजय बैंसला

वहीं राठौड़ ने कहा कि लगभग 1 लाख 45 हजार रुपए से इस जिम को तैयार किया गया है. इसका खास उद्देश्य यही था कि कोरोना संक्रमण काल में व्यक्ति अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सके और कसरत करते हुए और स्वस्थ रहें, इस को ध्यान में रखते हुए अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सभी की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. जिसमें एसडीएम अवधेश मीणा ने कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन की यह बेहतरीन पहल है. जिसमें कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस ओपन जम का उद्घाटन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details