अजमेर. जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक 61 वर्षीय वृद्ध मोहन सिंह ने बुधवार देर रात पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि वृद्ध मानसिक बीमारी से ग्रस्त था.
आदर्श नगर थाने के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया कि 61 वर्षीय मोहन सिंह ने बुधवार रात्रि में घर के बाहर लगे नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि रात में जब मोहन सिंह अपने बिस्तर पर नहीं दिखा तब उसकी पत्नी ने परिवार के अन्य लोगों को उठाकर तलाशना शुरू कर दिया. वहीं, जब परिजन घर के बाहर निकले तो मोहन सिंह फंदे पर लटकता हुए नजर आया.