राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : नर्सिंग कर्मियों का जिला मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन, की ये मांग

अजमेर के नर्सिंग कर्मियों ने नर्सिंग छात्र संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय के बाहर विरोध किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा है कि जिस तरह से AIIMS जैसे संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियों में महिलाओं को 80 प्रतिश्त पुरुषों को 20 प्रतिश्त छूट मिल रहा है, यह भादभाव करना गलत है. इसे तत्काल वापस लिया जाए.

Protest in Ajmer,  अजमेर की खबर,  ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  अजमेर नर्सिंग छात्र संगठन,  protest in ajmer
नर्सिंग कर्मियों का विरोध

By

Published : Aug 16, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 2:30 PM IST

अजमेर. जिले में नर्सिंग छात्र संगठन के बैनर तले नर्सिंग कर्मियों ने रविवार को जिला मुख्यालय के बाहर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

नर्सिंग कर्मियों ने जिला मुख्यालय के बाहर जताया विरोध

नर्सिंग छात्र संगठन ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया कि AIIMS जैसे संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियों में 80 प्रतिश्त महिला और 20 प्रतिश्त पुरुष को शामिल करना गलत है. यह नियम के विरुद्ध गलत है और भेदभाव पूर्ण इस प्रस्ताव को पारित किया गया है. जिसे नर्सिंग यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा. इसे तत्काल वापस लेकर पहले की तरह एक समान सभी को अवसर प्रदान किया जाए.

पढ़ेंः74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ देश की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां', देखें Video

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष देशराज धनवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से वह आंदोलन कर रहे हैं. भेदभाव को लेकर उनके द्वारा कई बार प्रधानमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन दिए गए है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को भी ज्ञापन सौंप दिया गया है, लेकिन अभी तक इस भेदभाव पूर्ण प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया. इसलिए उनके द्वारा मांग की गई कि इस भेदभाव पूर्ण संविधान विरोधी प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए

नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई कर इस भेदभाव पूर्ण प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद का घेराव किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार और प्रशासन की होगी.

Last Updated : Aug 16, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details