अजमेर. शहर में चोरी वारदातें तेजी से बढ़ रही है. रात ही नही दिन में भी चोर वारदात करने से बाज नही आ रहे है. चोरी की वारदातें बढ़ने से लोग परेशान हैं, ऐसे में अब लोगों का सब्र भी जवाब देने लगा है. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने प्राइवेट बस स्टैंड का एक वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पकड़ लिया. देखते ही देखते युवक पर लोगों ने लाठी और लात-घुसो की बौछार कर दी. जबकि युवक को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था, लेकिन लोगों ने उसकी धुनाई कर फैसला सुना दिया.
खानाबदोश की बेरहमी से पिटाई बताया जाता है कि घरों में खाद्य पदार्थ होम डिलीवरी करने वाले लड़के प्राइवेट बस स्टैंड पर खड़े रहते है. जहां होम डिलीवरी बॉय ने प्राइवेट बस स्टैंड स्थित महादेव के ढाबे पर मोबाइल फोन चार्ज पर लगाया था. इस दौरान एक नशेड़ी खानाबदोश युवक ने उसका मोबाइल चुरा लिया.
पढ़ें-Ground Report: आकाशीय बिजली गिरने के बाद का खौफनाक मंजर, घायल मदद के लिए चीख रहे थे, लाशें बिखरी पड़ी थी
जानकारी के अनुसार कई खानाबदोश नशेड़ी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. मोबाइल चोरी का मुकदमा पुलिस आसानी से दर्ज नहीं करती है, बल्कि मोबाइल गुम होने का मुकदमा दर्ज किया जाता है. आए दिन होने वाले नुकसान से होम डिलीवरी करने वाले लड़कों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने खानाबदोश नशेड़ी युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर डाली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.