जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 ब्यावर-आसींद-मांडल को ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 87 किमी लम्बे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन मय पेव्ड शॉल्डर में विकसित करने के लिए भारत सरकार की ओर से दो पैकेज में कुल 412.95 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.
पायलट ने बताया कि राजमार्ग पर 2 मेजर और 5 माइनर पुलों सहित एक आरओबी का निर्माण भी कराया जाएगा. इसके अलावा 104 जंक्शन सुधार, 7 वीयूपी (अंडरपास) तथा छोटे गांवों में बाइपास सड़कों का निर्माण भी इस कार्य में शामिल है.