अजमेर. कोरोना से जंग में एनसीसी कैडेट और नेवी कैडेट भी अब मैदान में उतर चुके हैं. जहां वह पुलिस जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सख्ती से लॉक डाउन की पालना करवाते हुए नजर आ रहे हैं. वही, पुलिस प्रशासन ने और एनसीसी अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले एनसीसी कैडेट की शहर भर में ड्यूटी लगाई गई है.
अजमेरः पुलिस जवानों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर 8 घंटे की ड्यूटी दे रहें NCC और NAVY CADETS
कोरोना से जंग में एनसीसी कैडेट और नेवी कैडेट भी अब मैदान में उतर चुके हैं. पुलिस जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सख्ती से लॉक डाउन की पालना करवाते हुए नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही देशभक्तिn का जज्बा रखने वाले एनसीसी कैडेट का सहयोग ले रहा है.
पढ़ेंःअजमेर: लॉकडाउन में खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर नाराज महिलाएं पहुंची उपखंड कार्यालय, बताई पीड़ा
वहीं, 3 वर्ष की ट्रेनिंग ले चुके एनसीसी छात्र सेवाएं दे रहे हैं. एनसीसी के सैनिक छात्रों को 3 वर्ष तक भारतीय सेना के साथ एक सैनिक की तरह ही ट्रेनिंग दी जाती है और इसी कड़ी में डांस थाना में एनसीसी के विद्यार्थी राहुल सोनारा और मुकेश गोया, पूनमचंद एक नई बीएनसीसी छात्र वेगी शर्मा एनसीसी के कैडेट अपनी सेवाओं को दे रहे हैं.
पुलिस विभाग द्वारा चयनित किए गए राहुल सोनारा ने जानकारी देते हुए बताया, कि एनसीसी के विद्यार्थियों को छात्र एकता और अनुशासन के उद्देश्य के साथ ही भारतीय सेना की निगरानी में विकट परिस्थितियों से निपटने की कठोर ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें छात्रों को फायरिंग ,मैपरिडिंग ,ऑप्टिकल हेल्थ एंड हाइजीन एंड टीचिंग के साथ-साथ आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न होने वाली आम जन की परेशानी वह मदद करने की ट्रेनिंग दी जाती है.