अजमेर. जेष्ठ माह में नौतपा के दौरान तापमान बढ़ गया है, इससे भीषण गर्मी होने लगी है. एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की दहशत से अजमेर में लोग सहमे हुए हैं, वहीं गर्मी के तेवर ने लोगों को बेहाल कर दिया है. लॉकडाउन- 4.0 में मिली छूट के बाद शहर की सड़कों पर कुछ रौनक लौटी थी, लेकिन झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से सड़कों पर कम ही वाहन दिखाई दे रहे हैं. अजमेर में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं गर्मी ने भी शहर को लॉकडाउन कर दिया है.
नौतपा शुरू होते ही अजमेर में बढ़ी गर्मी अजमेर में जेष्ठ माह में सोमवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. आज से 9 दिन तक सूर्य की तपिश ज्यादा होगी. वहीं लू के थपेड़े भी पहले से ज्यादा लोगों को आहत करेंगे. मान्यता है कि नौतपा में सूर्य का तेज और बढ़ जाता है. इससे गर्मी चरम पर होती है. दूसरी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखे तो मौसम विभाग ने भी इन दिनों भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी दी है.
अजमेर में लॉकडाउन- 4.0 के चलते कई दुकानें खुल चुकी है. इनमें गर्मी से राहत देने के लिए शीतल पेय पदार्थों की दुकानें भी शामिल है, लेकिन हालात यह है कि कोरोना की दहशत की वजह से शीतल पेय की कई दुकानें खुलकर भी बंद भी हो गई और जो खुली भी है वहां ग्राहक हीं नहीं आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में बाजार में शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर गर्मी से राहत पाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा है.
यह भी पढ़ें-लोगों को लूटो, राजनीति करो...लेकिन भूखे मर रहे इन लोगों के साथ ज्यादती मत करो...मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना
अजमेर में विगत 24 घण्टे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 25 नए मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोग पहले ही सहमे हुए हैं. वहीं शेष कसर भीषण गर्मी ने पूरी कर दी है. अजमेर के तापमान की बात की जाए तो 43 डिग्री तापमान हो चुका हैं. आगे गर्मी अपने तेवर किस हद तक दिखाएगी यह देखने वाली बात होगी.