राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसले के बाद दरगाह प्रमुख ने कहा- अब देश विकास की ओर देख रहा है, यह न्यायपालिका की जीत

देश के सबसे बड़े अयोध्या मामले पर आज के ऐतिहासिक फैसला देश की सर्वोच्च न्यायालय ने सुना दिया है. जिसको लेकर अजमेर दरगाह प्रमुख ने भी शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाएगा.

ayodhya verdict, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 9, 2019, 3:22 PM IST

अजमेर.देश के सबसे बड़े अयोध्या मामले पर आज के ऐतिहासिक फैसला देश की सर्वोच्च न्यायालय ने सुना दिया है. इस फैसले के बाद सभी ने इसका स्वागत करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इसी क्रम में अजमेर दरगाह प्रमुख ने भी शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाएगा.

अयोध्या फैसला न्यायपालिका की जीत है

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में नेताओं और धार्मिक गुरूओं द्वारा शांति की अपील की जा रही है. अजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर से दरगाह प्रमुख जैनुवल आबेदीन अली खान शांति सद्भाव बनाए रखने और फैसले का स्वागत करने की अपील की. दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने कहा कि फैसले में किसी की हार हुई है और ना ही किसी की जीत हुई है.

पढ़ें: अयोध्या मामला : प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे, सीएम ने की अपील - भाईचारा बनाए रखें

दरगाह प्रमुख ने मुस्लिम अधिवक्ताओं का भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने स्तर पर केस लड़ा. उन्होंने भारत के अन्य धर्म गुरूओं से भी फैसले का स्वागत करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब आने वाला समय विकास का होगा और सिर्फ विकास पर ही चर्चा की जाएगी. दरगाह दीवान आबेदीन ने ख्वाजा गरीब नवाज के दर से देश के सभी लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details