अजमेरःमुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी अंक से अधिक और उच्च शिक्षा में 65 फीसदी अंक से अधिक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ ही खेलकूद और जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं को मोमेंटो के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर बुधवारी रहे. तो वहीं अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कादरी ने अध्यक्षता की. इस मौके पर मुस्लिम समाज के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को आगे बढ़ने की नसीहत दी और कंपटीशन के दौर में अपने आप को साबित करने की बात कही.