अजमेर. सांसद भागीरथ चौधरी (MP Bhagirath Chowdhury) ने मार्बल एवं हाईवे नगरी को सिरेमिक हब (ceramic hub) के रूप में विकसित करने की सरकार से आवश्यक मदद मांगी है. इस संबंध में सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry piyush goyal) और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ (Union Minister Mahendra Nath) को पत्र लिखा है.
सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में किशनगढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) है. मार्बल मंडी (marble market) से किशनगढ़ विश्व विख्यात है और अब ग्रेनाइट हब के रूप में भी किशनगढ़ विकसित हो रहा है. किशनगढ़ व्यापारिक एवं औद्योगिक मानचित्र पर अंकित हो गया है. यहां के उद्यमियों एवं व्यापारियों की लगन और परिश्रम के चलते किशनगढ़ को मार्बल एवं ग्रेनाइट क्षेत्र में ऊंचाई प्राप्त हो रही है.
चौधरी ने कहा कि इस उद्यमशीलता के चलते अब किशनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में निवेशक सिरेमिक उद्योग में भी इतनी ही लगन से भारी निवेश करने को लालायित हैं. सिरेमिक टाइल्स एवं अन्य वस्तुओं के निर्माण में उपयोग लाने वाला कच्चा माल फेल्सपार और क्वार्ट्स (feldspar and quarts) का गुजरात राज्य की सिरेमिक इंडस्ट्रीज को भारी मात्रा में भेजा जा रहा है. यदि किशनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सिरेमिक की नवीन इकाइयां अर्थात फैक्ट्रियां स्थापित की जाती है तो गुजरात सहित अन्य राज्यों को जाने वाला फेल्सपार और क्वार्ट्स का उपयोग स्थानीय स्तर पर ही होगा.