अजमेर. जिले के लोकसभा सीट से सांसद भागीरथ चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया. इस दौरान दूरदराज से आए हुए लोगों ने अपनी समस्याओं को सांसद के पास लेकर पहुंचे. कुछ तो ऐसे मामले थे, जिसके निस्तारण चौधरी ने तुरन्त कर दिए. वहीं न्यायालय संबंधित मामले के लिए चौधरी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान, चौधरी ने कहा कि कई मामलों में राजनीति की जा रही है, जिसके चलते भाजपा के जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वीकृत विकास कार्यों को भी गति नहीं दी जा रही. चौधरी ने कहा कि ऐसे मामलों में भी जल्द निस्तारण किया जाएगा. चौधरी की जनसुनवाई में एक मामला सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय का भी सामने आया, जहां 4 महीने पहले सेवानिवृत्त हो चुकी एक महिला का प्राचार्य की ओर से काफी लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक भुगतान नहीं किया गया है.
पढ़ें- अजमेर में 'वसंत' का स्वागत, पीले फूलों की भी हुई बारिश