राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अपने कार्यालय पर की जनसुनवाई - न्यायालय संबंधित मामले

अजमेर सांसद चौधरी ने जिला मुख्यालय के पास बने अपने कार्यालय पर सोमवार को जनसुनवाई ली. इस दौरान कई लोग अपनी फरियाद लेकर सांसद के पास पहुंचे. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी की मौत पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने को लेकर कहा कि वे कोशिश करेंगे कि वे वहां भी अपनी उपस्थिति दे सकें.

Ajmer news, अजमेर की खबर
सांसद भागीरथ चौधरी ने की जनसुनवाई

By

Published : Jan 27, 2020, 7:07 PM IST

अजमेर. जिले के लोकसभा सीट से सांसद भागीरथ चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया. इस दौरान दूरदराज से आए हुए लोगों ने अपनी समस्याओं को सांसद के पास लेकर पहुंचे. कुछ तो ऐसे मामले थे, जिसके निस्तारण चौधरी ने तुरन्त कर दिए. वहीं न्यायालय संबंधित मामले के लिए चौधरी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सांसद भागीरथ चौधरी ने की जनसुनवाई

इस दौरान, चौधरी ने कहा कि कई मामलों में राजनीति की जा रही है, जिसके चलते भाजपा के जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वीकृत विकास कार्यों को भी गति नहीं दी जा रही. चौधरी ने कहा कि ऐसे मामलों में भी जल्द निस्तारण किया जाएगा. चौधरी की जनसुनवाई में एक मामला सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय का भी सामने आया, जहां 4 महीने पहले सेवानिवृत्त हो चुकी एक महिला का प्राचार्य की ओर से काफी लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक भुगतान नहीं किया गया है.

पढ़ें- अजमेर में 'वसंत' का स्वागत, पीले फूलों की भी हुई बारिश

वहीं, इस महिला कर्मचारी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अग्रवाल की ओर से बार-बार उनको महाविद्यालय से वापस भेज दिया जाता है और कहा जाता है कि वह भाजपा से जुड़ी है और राजनीति के तहत उनका भुगतान रोका जा रहा है. इस मामले में चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को आदेश दिए कि मामले में प्रसंज्ञान लेकर कार्रवाई करें.

स्वतंत्र सेनानी की मौत पर चौधरी का बयान

स्वतंत्रता सेनानी की मौत पर श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने की बात पर चौधरी ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि जनसुनवाई को पूरी करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि जनसुनवाई जरूरी है या स्वतंत्रता सेनानी की श्रद्धांजलि सभा में शरीक होना तो उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि वे वहां पर भी शामिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details