पुष्कर(अजमेर).तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शाही बारात निकली. गिरीश नड्डा की शादी समारोह में दोनों परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र गिरीश नड्डा वेद विद्यापीठ से हाथी पर बैठकर गुलाब निवास होटल पहुंचे. वहां पर तोरण और वरमाला आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया. समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.