राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी का समारोह पुष्कर में, उमड़ी देश की दिग्गज हस्तियां - rajasthan news

ष्कर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शाही बारात निकली. बता दें कि इस शादी समारोह में कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेपी नड्डा के बेटे की शादी, pushkar news, ajmer news, rajasthan news
जेपी नड्डा के बेटे की शादी

By

Published : Feb 26, 2020, 5:48 PM IST

पुष्कर(अजमेर).तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शाही बारात निकली. गिरीश नड्डा की शादी समारोह में दोनों परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की.

जेपी नड्डा के बेटे की शादी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र गिरीश नड्डा वेद विद्यापीठ से हाथी पर बैठकर गुलाब निवास होटल पहुंचे. वहां पर तोरण और वरमाला आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया. समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.

यह भी पढे़ं.सीकर में तीन दिवसीय ज्ञान पुस्तक मेले का शुभारंभ

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे. दोनों होटलों में परिंदा भी पेर नहीं मार सके इसके लिए काफी सुरक्षा बल तैनात था. बता दें कि होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शादी के लिए पुष्कर अन्तर्गत ग्राम होकरा स्थित होटल प्रताप पैलेस में मेहमानों को ठहराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details