अजमेर. जिस तरह से देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस दौरान कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर इस तरह की महामारी को खत्म करने में कंधे से कंधा मिलाकर आमजन का साथ दे रहे हैं. वहीं इस लड़ाई में अजमेर के सुभाष नगर की रहने वाली मंजू देवी भी अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रही है. मंजू देवी घर का कार्य करने के बाद बचे समय में लोगों के लिए निशुल्क मास्क बनाने का कार्य करती है.
मंजू देवी ने बताया कि अब तक लगभग 1500 से अधिक मास्क अलग-अलग क्षेत्रों में वितरण कर चुकी है. मंजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस शुरू होने के कुछ समय बाद ही लॉकडाउन लगा दिया गया था. तब से ही मंजू देवी आसपास की कॉलोनी और क्षेत्रवासियों के लिए मास्क बनाने का कार्य कर रही है.