अजमेर.शहर के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी शुक्रवार से रविवार तक बंद रहेगी. व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और तौकते तूफान को देखते हुए सब्जी ब्लॉक के दोनों संगठनों ने निर्णय लिया है. ऐसे में अगले तीन दिन आमजन को सब्जियां उपलब्ध नहीं होंगी. बता दें कि अजमेर में कृषि उपज मंडी (फल एवं सब्जी) में सब्जी ब्लॉक के व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार से रविवार को सब्जी की खरीद फरोख्त बन्द करने का निर्णय लिया है.
अजमेर में मुख्य सब्जी मंडी शुक्रवार से रविवार रहेगी बंद इस कारण रिटेल व्यापारियों को भी मंडी से सब्जी नहीं मिलेगी. इसके अलावा मंडी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सब्जी व्यापारी संगठनों ने एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ के कहने पर स्वेच्छा से निर्णय लिया है. मंडी में सब्जी ब्लॉक के दोनों संगठन के अध्यक्ष बंशी कच्छावा और भेरू धनवानी ने पदाधिकारियों की बैठक के बाद मंडी में सब्जी ब्लॉक को बंद करने का निर्णय ले लिया है.
पढ़ें:साइकिल पर दौरा करने निकले इस बड़े अधिकारी को पहचान नहीं पाई लेडी कांस्टेबल, हाथ देकर रोका और पूछा- कहां जा रहे हो
इससे पहले सब्जी व्यापारी संगठनों ने रविवार को अवकाश का निर्णय लिया था. जानकारी के मुताबिक सप्ताह में तीन दिन सब्जी ब्लॉक बन्द रखने का निर्णय इस सप्ताह ही प्रभावी रहेगा. वहीं, कृषि उपज मंडी ( फल, सब्जी ) के सचिव मदन लाल सैनी ने बताया कि सब्जी व्यापारी के दोनों संगठनों ने तौकते तूफान और कोरोना महामारी से बचाव के लिए तीन दिन मंडी बन्द रखने का निर्णय लिया है. अगले सोमवार से मंडी का संचालन सुचारू रूप से होगा.
सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए थैला लेकर कम सब्जी खरीदने मंडी आने वाले लोंगो को मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बन्द के दौरान मंडी में दूरदराज और अन्य राज्यों से आने वाले सब्जी के वाहनों को नहीं रोका जाएगा. इससे सब्जी खराब होने और व्यापारी को नुकसान को दृष्टिगत रखा गया है.
तीन दिन मंडी बन्द से पढ़ेगा असर..
शुक्रवार से रविवार को मंडी बंद रहने से आमजन पर असर पड़ेगा. साथ ही आमजन को सब्जी महंगे दामों पर मिलेगी. इसके अलावा ताजा सब्जी का अभाव रहेगा. बता दे कि कोरोना महामारी में फल सब्जी, दूध, दवा को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.