अजमेर.कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
अजमेर में अब तक 7 हजार 500 से अधिक वाहनों पर जब्त करने की कार्रवाई को किया गया है. इसके बावजूद भी लोग अलग-अलग बहाने बनाकर सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसको देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास भी किया.
पढ़ें-जालोर में सरकारी सहायता को तरसते जरूरतमंद, लोगों की मदद को आगे आए भामाशाह
उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में जगह-जगह लगाई गई नाकाबंदी पर जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस अधीक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण अन्य लोगों पर न पहुंचे इसको लेकर लगातार समझाइश की जा रही है, लेकिन इसे नहीं समझने वालों पर ठोस कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए गए हैं.