अजमेर.नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा को अपने वार्ड में रिहायशी क्षेत्र में खोली जा रही शराब की दुकान को हटाने के लिए आंदोलन की चेतावनी देनी पड़ रही है. बता दें कि शराब की दुकान क्षेत्र से हटाने के लिए लोग पहले प्रदर्शन कर चुके हैं. क्षेत्र के लोगों ने अपनी पार्षद एवं नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाड़ा से शिकायत की. मेयर ब्रज लता हाड़ा ने आबकारी अधिकारी को क्षेत्र से शराब की दुकान हटाए जाने की कई बार मांग की, लेकिन आबकारी विभाग मेयर की भी नहीं सुन रहा है.
यह मामला वार्ड नंबर 51 का है. नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाड़ा क्षेत्र से पार्षद है. मेयर ब्रज लता हाड़ा ने बताया कि गुलाब बाड़ी रोड पर शराब की दुकान खोली गई थी उनके और क्षेत्र वासियों के पुरजोर विरोध के बाद वहां से दुकान हटा ली गई, लेकिन समीप ही बस्ती में दुकान दोबारा से खुलने जा रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शाम के वक्त महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे टहलने निकलते हैं. शराब की दुकान खुल जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा. वहीं क्षेत्र में आए दिन लड़ाई झगड़े होंगे.