अजमेर.कोविड- 19 के चलते लंबे वक्त से राजस्व मंडल में कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसके चलते राजस्व मंडल के सामने पहले ही 65 हजार लंबित मुकदमे चुनौती के रूप में हैं. ऐसे में उन मुकदमों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से राजस्व मंडल में न्यायिक कार्य शुरू किए गए हैं.
राजस्व मंडल अध्यक्ष डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने भी वकीलों से लंबी जिरह न करके टू दी प्वॉइंट बात रखने का आग्रह किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में वेंकटेश्वरन ने कहा कि कोविड- 19 को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने गाइडलाइन जारी की है, उसको अनुसरण करते हुए कामकाज जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बार के सदस्यों से चर्चा हुई है और उनके सुझाव भी मिले हैं. कोविड- 19 के समय में बार और बेंच साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल में किसान पक्षकार हैं. यहां कई साल पुराने लंबित मामले चल रहे हैं, उन पुराने मामलों का निस्तारण करने के साथ अर्जेंट वाद का भी निस्तारण जल्द हो. इसे प्राथमिकता बनाकर काम किया जाएगा.