अजमेर. साल 2015 आईएएस बैच के टॉपर जोड़े की शादी ने जहां देशभर में सुर्खियां बटोरी थी, तो वहीं अब उनके तलाक की अर्जी ने भी खबरों का बाजार गरम कर दिया है. 2018 में शादी करने वाले टॉपर आईएएस जोड़ा टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर की अदालत में स्वेच्छा से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी लगाई है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच संबंधों में खटास आने लगी और यह तलाक तक पहुंच गई.
IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर (फाइल) पढ़ें-एक साल का प्यार, दो साल की शादी...अब आईएएस जोड़ा हो रहा अलग
बता दें कि 20 मार्च 2018 को जयपुर के तत्कालीन कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के समक्ष टीना डाबी और अतहर आमिर ने अपने परिजन की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी को भी टॉपर जोड़े ने छिपाया था. 9 अप्रैल को पहली बार टीना डाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर शादी करने की बात कबूली थी. साथ ही यह भी बताया था कि दिल्ली और कश्मीर दोनों जगह रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया. टॉपर आईएएस जोड़े के रिसेप्शन समारोह में देशभर के नामी-गिरामी राजनेता और अन्य दिग्गज भी शामिल हुए थे.
ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग
IAS टॉपर टीना डाबी और सेकंड रनर अप अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, जिसकी चर्चाएं देशभर में रही. इसके बाद इस जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई, लेकिन ढाई साल बाद दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गई कि अदालत में तलाक की अर्जी लगा कर अलग होने का फैसला तक कर लिया.