राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर होंगे अलग, शादी के बाद अब तलाक की अर्जी की भी चर्चा तेज - Ajmer News

IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर की एक कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली है. सिविल परीक्षा में टॉपर रहीं टीना और अतहर की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही थी. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी.

Athar Aamir filed for divorce,  IAS Tina Dabi filed for divorce
IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर

By

Published : Nov 21, 2020, 3:48 PM IST

अजमेर. साल 2015 आईएएस बैच के टॉपर जोड़े की शादी ने जहां देशभर में सुर्खियां बटोरी थी, तो वहीं अब उनके तलाक की अर्जी ने भी खबरों का बाजार गरम कर दिया है. 2018 में शादी करने वाले टॉपर आईएएस जोड़ा टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर की अदालत में स्वेच्छा से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी लगाई है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच संबंधों में खटास आने लगी और यह तलाक तक पहुंच गई.

IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर (फाइल)

पढ़ें-एक साल का प्यार, दो साल की शादी...अब आईएएस जोड़ा हो रहा अलग

बता दें कि 20 मार्च 2018 को जयपुर के तत्कालीन कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के समक्ष टीना डाबी और अतहर आमिर ने अपने परिजन की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी को भी टॉपर जोड़े ने छिपाया था. 9 अप्रैल को पहली बार टीना डाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर शादी करने की बात कबूली थी. साथ ही यह भी बताया था कि दिल्ली और कश्मीर दोनों जगह रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया. टॉपर आईएएस जोड़े के रिसेप्शन समारोह में देशभर के नामी-गिरामी राजनेता और अन्य दिग्गज भी शामिल हुए थे.

ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग

IAS टॉपर टीना डाबी और सेकंड रनर अप अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, जिसकी चर्चाएं देशभर में रही. इसके बाद इस जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई, लेकिन ढाई साल बाद दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गई कि अदालत में तलाक की अर्जी लगा कर अलग होने का फैसला तक कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details