राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर ठग लिए रिश्तेदारों से पैसे - फेसबुक के माध्यम से ठगी

अजमेर में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति के पुराने मोबाइल नंबर से जुड़े फेसबुक और व्हाट्सअप अकांउट के माध्यम से ठगों ने उसके रिश्तेदारों से पैसे ठग लिए. जबकि पीड़ित ने मोबाइल नंबर बंद करवाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई थी.

ajmer cyber crime, ajmer news, ऑनलाइन ठगी, अजमेर न्यूज
अजमेर में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Dec 22, 2019, 10:39 PM IST

अजमेर.जिले में एक व्यक्ति के पुराने मोबाइल नंबर से लिंक्ड फेसबुक अकाउंट के माध्यम से ठगों ने व्यक्ति के रिश्तेदारों से पैसै ठग लिए. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि जिले में ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. पीड़ित रामेश्वर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एक मोबाइल नंबर बंद हो चुका है. जो नंबर फेसबुक और व्हाट्सअप से लिंक्ड था. उन्होंने इस नंबर को बंद कराने की प्रक्रिया को भी पूरा किया था. उसी सिम को किसी अन्य के नाम पर दे दी गई.

अजमेर में ऑनलाइन ठगी

इसी दौरान बदमाशों ने नंबर जुड़े होने का फायदा उठाते हुए तमाम रिश्तेदारों को जरूरी काम के लिए पैसे डलवाने की बात कही. बदमाशों ने रिश्तेदारों को नए अकाउंट नंबर दिए. जिसके बाद उनके रिश्तेदारों ने रामेश्वर की जरूरत को देखते हुए अकाउंट में पैसे डलवा दिए. वहीं कई लोग फोन कर रामेश्वर के पास पहुंचे.

यह भी पढ़ें.अजमेर: शादी के घर से चोरी हुए लाखों के गहने, जांच में जुटी पुलिस

जिन्होंने इस मामले की सूचना उसे दी. जिसके बाद रामेश्वर ने कोतवाली थाना पुलिस को इस मामले में जानकारी देते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू दी है. कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश मे जुट चुकी है. जिससे घटनाक्रम की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके. वहीं इस पूरे मामले में अब तक कितने रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात हो चुकी है. इसका भी पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details