राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीआरपी में जल्द होगी 5 हजार कांस्टेबल की भर्तीः बीएल सोनी

अजमेर पहुंचे जीआरपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल सोनी ने जीआरपी लाइन में अधिकारियों के साथ अपराधों को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में 5 हजार कांस्टेबल की भर्ती हो रही है. तो उसमें जीआरपी पुलिस का भी अपना एक हिस्सा है.

अजमेर न्यूज, Ajmer news
मादक पदार्थ को लेकर राज्य भर में बड़ा अभियान चलाएगी जीआरपी

By

Published : Dec 23, 2019, 11:24 PM IST

अजमेर. जीआरपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल सोनी सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने जीआरपी लाइन में अधिकारियों के साथ अपराधों को लेकर विचार विमर्श किया और जेपी लाइन सभागार में थाना अधिकारियों और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग भी ली.

मादक पदार्थ को लेकर राज्य भर में बड़ा अभियान चलाएगी जीआरपी

बीएल सोनी ने कहा कि मादक पदार्थों को लेकर पूरे राज्य भर में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष 2019 में जीआरपी ने पिछले वर्षों की तुलना में काफी बड़ी संख्या में ज्यादा मादक पदार्थ पर कार्रवाई की है. यह जीआरपी पुलिस की बड़ी प्राथमिकता है. तो वहीं अवैध हथियार और अवैध मादक पदार्थ पूरे राज्य स्तर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

साथ ही सोनी ने लोगों से अपील की है कि नशे की प्रवृत्ति द्वारा युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. नशे को लेकर जहां भी जिस क्षेत्र में व्यापार हो रहा है उसकी सूचना पुलिस को दें, जिस पर जीआरपी पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- दौसा: 2 दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात, तकरीबन 10 लाख रुपये के मोबाइल पार

महिला सुरक्षा को लेकर सोनी ने कहा कि महिला सुरक्षा राजस्थान पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा उनके लिए ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जिसमें महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सके. तो वहीं उन्होंने बताया कि अगले साल नई व्हाट्सएप हेल्पलाइन प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा, जिससे महिलाओं की सुरक्षा का ज्यादा प्रभावी रूप से ध्यान रखा जा सकेगा.

ट्रेनों में बढ़ी नकबजनी की वारदातें

सोनी ने कहा कि चलती ट्रेन में चोरी, नकबजनी, बैग स्नैचिंग, वेटलिफ्टिंग मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. वहीं अगले साल और बेहतर कैसे किया जा सकता है, उसका भी प्रयास किया जाएगा.

जल्द होगी जीआरपी पुलिस में भर्तियां

नई भर्तियों पर सोनी ने कहा कि पूरे राजस्थान में 5 हजार कांस्टेबल की भर्ती हो रही है. तो उसमें जीआरपी पुलिस का भी अपना एक हिस्सा है और आने वाले समय में जिस तरह से स्टाफ की कमी है, उसे भी जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details