राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत सरकार ईस्टर्न कैनाल को मंजूरी दे तो राजस्थान के 13 जिलों का हो कल्याण - बीडी कल्ला - Bisalpur Dam

ऊपर वाला सब का ख्याल रखता है. मानसून प्रदेश में अच्छा रहेगा. प्रदेश के ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री बीडी कल्ला ने बीसलपुर बांध में अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक के लिए अगले 100 दिन का पानी शेष रहने के सवाल पर यह जवाब दिया.

ईस्टर्न कैनाल को मंजूरी दे केंद्र
ईस्टर्न कैनाल को मंजूरी दे केंद्र

By

Published : Jul 11, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 11:13 PM IST

अजमेर.प्रदेश के ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री कल्ला रविवार को अजमेर दौरे पर थे. यहां उन्होंने अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में डिस्कॉम अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कई जिलों को पेयजल सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में 100 दिन का पानी ही शेष रह गया है, इस पर बीडी कल्ला ने कहा कि ऊपर वाला सबका ख्याल रखता है. मानसून अच्छा रहेगा.

बीसलपुर बांध का सेकंड फेज 2021 में खत्म होने जा रहा है. राज्य सरकार की थर्ड फेज को लेकर तैयारियों के संदर्भ में मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने भारत सरकार को ईस्टर्न कैनाल के लिए 37 हजार 212 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी हुई है. इस को मंजूरी मिलने के बाद ईस्टर्न राजस्थान के 13 जिलों को पानी उपलब्ध हो पाएगा.

ईस्टर्न कैनाल को मंजूरी दे केंद्र- कल्ला

मंत्री कल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में जनसभा में ईस्टर्न कैनाल को राष्ट्रीय योजना बनाने की घोषणा की थी. राजस्थान सरकार ईस्टर्न कैनाल की मंजूरी का इंतजार कर रही है. इस योजना को भी मंजूरी मिल जाती है तो अजमेर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर सहित 13 जिलों और उनके गांव को पानी उपलब्ध हो पाएगा.

पढ़ें- Special : मेवाड़ की 2 सीटों पर उपचुनाव सत्ता पक्ष के साथ अन्य पार्टियों के लिए भी सिरदर्द...जीत की राह आसान नहीं

मंत्री कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार घोषणा के अनुरूप स्टैंड कैनाल को मंजूरी दे. साथ ही सरफेस पानी मिले तो राजस्थान का कल्याण हो सकता है. फिलहाल नवतेरा बांध के निर्माण को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दी है. इस में आने वाले पानी का लाभ अजमेर को भी मिलेगा. अजमेर में 72 घंटे में पानी की सप्लाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

डिस्कॉम और टाटा पावर से संबंधित प्रकरणों के सुनवाई के लिए मंत्री कल्ला ने अधिकारियों को हर हफ्ते जनसुनवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. टाटा पावर कंपनी के खर्चों में गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिस्कॉम अधिकारियों को खर्चों की ऑडिट करवाने के लिए कहा गया है. अजमेर दौरे के दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने पुष्कर जाकर ब्रह्म मंदिर में दर्शन भी किए.

Last Updated : Jul 11, 2021, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details