राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर हथियार लहरा कर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के साथ एक और आरोपी को भी दबोचा है.

ajmer news, illegal weapons, अवैध हथियार
हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:00 PM IST

अजमेर: क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. दो अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ साइबर सेल की टीम गठित की गई थी.

पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रख रही थी. जिले में अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ भी अभियान जारी है. इसी कड़ी में साइबर सेल को अहम सूचना मिली थी. जिसके आधार पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अजमेर एसपी ने किया खुलासा

पढ़ें:सोशल मीडिया पर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर शेयर पोस्ट पर पुलिस इस तरह करती है कार्रवाई

हथियार लहराकर फोटो अपलोड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल गजेंद्र मीणा ने थाने में सूचना दी कि दीपक गुर्जर नाम के शख्स ने अपनी फोटो फायर आर्म्स के साथ खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर रखी है. सूचना के मुताबिक माकड़वाली गांव में शिव मंदिर के पास से 21 वर्षीय दीपक गुर्जर, रसूलपुरा मस्जिद के पास रहनेवाले 22 वर्षीय मनसुद अली, रहीमपुरा निवासी 29 वर्षीय उमर फारूक, कायर निवासी 24 वर्षीय इरफान को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से हथियार भी बरामद

आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा, 12 बोर के दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और 7.65 एमएम के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से हथियार के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है.

हथियार भी बरामद

पढ़ें:चूरू में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर डरा रहा था लोगों को..पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार

अवैध हथियार रखने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा के मुताबिक दूसरे प्रकरण में अवैध हथियार रखने के आरोप में जिला स्पेशल टीम की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस टीम ने कैलाशपुरी से 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार जाट को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह आरोपी नागौर जिले के थांवला के पास ढाणी पुरा का निवासी है. आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी वीरेंद्र जाट से भी हथियार से संबंधित कड़ी पूछताछ की जा रही है.

सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ

एसपी शर्मा ने बताया कि पांचों आरोपी आपराधिक किस्म के हैं. पुलिस अब आरोपियों से यह पूछताछ भी कर रही है कि उन्होंने अपने पास अवैध हथियार क्यों रख रखे थे? आखिर उनकी मंशा क्या थी?

Last Updated : Jul 7, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details