अजमेर: क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. दो अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ साइबर सेल की टीम गठित की गई थी.
पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रख रही थी. जिले में अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ भी अभियान जारी है. इसी कड़ी में साइबर सेल को अहम सूचना मिली थी. जिसके आधार पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:सोशल मीडिया पर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर शेयर पोस्ट पर पुलिस इस तरह करती है कार्रवाई
हथियार लहराकर फोटो अपलोड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल गजेंद्र मीणा ने थाने में सूचना दी कि दीपक गुर्जर नाम के शख्स ने अपनी फोटो फायर आर्म्स के साथ खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर रखी है. सूचना के मुताबिक माकड़वाली गांव में शिव मंदिर के पास से 21 वर्षीय दीपक गुर्जर, रसूलपुरा मस्जिद के पास रहनेवाले 22 वर्षीय मनसुद अली, रहीमपुरा निवासी 29 वर्षीय उमर फारूक, कायर निवासी 24 वर्षीय इरफान को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से हथियार भी बरामद