नसीराबाद (अजमेर).जिले के नसीराबाद में गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों की अधिकारिक रूप से चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जाने थी. जो अभी तक नहीं बन पाई है, जिसके चलते कई स्थानों पर खाद्य सामग्री का वितरण नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण लोगों को भूखा रहना पड़ रहा है.
अजमेरः खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर महिलाओं में आक्रोश
लॉक डाउन के तहत जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देने के लिए सरकार की ओर से प्रशासन को निर्देशित किया गया है. इस बावजूद भी लोगों को खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है. जिसके चलते अजमेर में आक्रोशित महिलाएं एस डी एम कार्यालय पहुंची और खाद्य सामग्री की मांग करने लगी.
पढ़ेंः अजमेर: PASS जारी करने में तहसीलदार की हठधर्मिता आई सामने, 5 घंटे तक परेशान हुआ युवक
उन्होंने कहा कि कल से भूखे है, लेकिन हमारी सुनवाई करने वाला कोई भी नहीं है. वहीं महिलाओं की समस्या की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक महेंद्रसिंह गुर्जर आटे के कट्टों और अन्य खाद्य सामग्री के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत की मौजूदगी में महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रशासन को जरुरतमंद तक खाद्य सामग्री समय तक पहुंचे इसकी पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए .