राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर महिलाओं में आक्रोश

लॉक डाउन के तहत जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देने के लिए सरकार की ओर से प्रशासन को निर्देशित किया गया है. इस बावजूद भी लोगों को खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है. जिसके चलते अजमेर में आक्रोशित महिलाएं एस डी एम कार्यालय पहुंची और खाद्य सामग्री की मांग करने लगी.

Ajmer news,अजमेर खबर
खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर महिलाओं में आक्रोश

By

Published : Mar 27, 2020, 8:37 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).जिले के नसीराबाद में गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों की अधिकारिक रूप से चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जाने थी. जो अभी तक नहीं बन पाई है, जिसके चलते कई स्थानों पर खाद्य सामग्री का वितरण नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण लोगों को भूखा रहना पड़ रहा है.

खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर महिलाओं में आक्रोश
वहीं कोटा रोड पेट्रोल पम्प के निकट स्थित कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री नहीं पहुचने पर शुक्रवार को आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा फुट पड़ा. जो ब्यावर मार्ग स्थित तहसील कार्यालय पर अपने भूख से बिलखते बच्चों के साथ जा पहुंची. जहां उन्हें कोई भी अधिकारी नहीं मिलना. जिसके बाद महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंची. जहां एक कार्मिक ने उनकी समझाइश करते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले और राशन सामग्री के लिए पार्षद को सूची बनानकर दे. जिसके बाद खाद्य सामग्री आपके घर पहुंचा दी जायेगी, लेकिन वह आक्रोशित होकर तत्काल खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाने की मांग करने लगी.

पढ़ेंः अजमेर: PASS जारी करने में तहसीलदार की हठधर्मिता आई सामने, 5 घंटे तक परेशान हुआ युवक

उन्होंने कहा कि कल से भूखे है, लेकिन हमारी सुनवाई करने वाला कोई भी नहीं है. वहीं महिलाओं की समस्या की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक महेंद्रसिंह गुर्जर आटे के कट्टों और अन्य खाद्य सामग्री के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत की मौजूदगी में महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रशासन को जरुरतमंद तक खाद्य सामग्री समय तक पहुंचे इसकी पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details