अजमेर. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादास्पद बयान के विरोध में कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने अजमेर के सिविल लाइंस थाने में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने शिकायत लेकर मामले में जांच का आश्वासन दिया है.
फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के विवादास्पद बयान के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. देश के कई हिस्सों में कंगना के खिलाफ थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं. अजमेर में भी फिल्म कंगना रनौत के बयान से लोगों में नाराजगी है. इस क्रम में शनिवार को अजमेर से पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद चारण को शिकायत दी है. पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. उनके विवादास्पद बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
पढ़ें.'आजादी एक भीख' बोल फंसी Padma Shri Kangana Ranaut, जोधपुर, जयपुर, चूरू और उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज
हाल ही में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है. केंद्र सरकार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौतसे अवार्ड वापस लेना चाहिए. डॉ. जयपाल ने कहा कि सिविल लाइंस थाने में कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है और इस मुकदमे को मैं अंतिम समय तक लड़ता रहूंगा. इधर, सिविल लाइंस थाने में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत ले ली गई है लेकिन मुकदमा दर्ज करने में पुलिस पसोपेश में है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल की ओर से शिकायत ले ली गई है. मामले में जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.