राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी नेता खुद आपस में लड़ रहे हैं और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैंः वन मंत्री सुखराम बिश्नोई - Rajasthan Political News

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई बुधवार को अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाजेपी पर जमकर निशाना साधा. बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी नेता आपस में लड़ रहे हैं और कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, Sukhram Bishnoi
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई

By

Published : Jun 30, 2021, 11:00 PM IST

अजमेर. बीजेपी में नेता खुद आपस में लड़ रहे हैं और कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं. प्रदेश में सत्ता और संगठन का बेहत्तर समन्वय है. माकन ने लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से ली है. यह कहना है वन मंत्री सुखराम बिश्नोई का. विश्नोई बुधवार को अजमेर में थे यहां उन्होंने घर-घर औषधि मुख्यमंत्री के अभियान को लेकर जिला स्तर पर वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली. खास बात यह रही कि सर्किट हाउस पहुंचने पर महेंद्र सिंह रलावता के अलावा कोई स्थानीय बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं था.

बुधवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई का अजमेर दौरा रहा. इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता के अलावा स्थानीय कोई बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं था, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुलाकात का कार्यक्रम था. इस दौरान रलावता गुट ही नजर आया. अजमेर शहर निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, राजकुमार जयपाल नहीं आए, इससे स्थानीय कांग्रेस में गुटबाजी साफ दिख रही है.

सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि वन विभाग की ओर से औषधीय पौधों का घर-घर वितरण करने का कार्यक्रम आगामी दिनों में रखा है. जिले में आधे घरों में इस वर्ष 4 किस्म के आठ पौधे वितरित करवाए जाएंगे. इनमें अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ और तुलसी के पौधे शामिल हैं. पिछले कोरोना का काल में लोगों ने इन पौधों की महत्वता को महसूस किया. इस दौरान कई लोगों ने गिलोय का काढ़ा पिया. लोगों की बढ़ती रूचि को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर औषधि के लिए निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःAICC ने प्रदेश कांग्रेस को किया बाईपास! जिलाध्यक्ष के नामों का पैनल सीधे दिल्ली मंगाए

उन्होंने कहा कि फलदार और छायादार पौधों का वितरण तो जारी रहेगा, साथ ही प्रत्येक जिले को पौधे लगाने का लक्ष्य दे रखा है. यह पौधे वन विभाग की जमीन पर लगाए जाएंगे. एनजीओ और सरकारी संस्थाओं को भी पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे. घर-घर औषधि वितरण की योजना अलग है. कई स्थानों पर अंग्रेजी बबुल के पौधे लगाए जाने के सवाल पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि बबूल के पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं और अगर कोई लगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक सेंचुरी घोषित की गई है इसके अलावा मुकुंदरा और सारसिका में बाघ और चीता छोड़े जाएंगे. इसको लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है.

अजमेर शहर में एक और वन उद्यान की मांग को लेकर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अगर नगर निगम अपनी जमीन देता है तो एक और वन उद्यान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा और अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःसिद्धू के बाद पायलट की प्रियंका से मुलाकात को लेकर पहले अटकलें...फिर अफवाह

विपक्ष के आरोपों पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि जनता जानती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया, इसका जवाब जनता ने उन्हें पहले ही दे दिया. बीजेपी नेता आपस में लड़ रहे हैं और कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कोई लिस्ट नहीं बनाई, बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उन्होंने लिस्ट ली है, राजनीति नियुक्तियां जल्द होंगी, सीएम ने आश्वस्त किया है. सर्किट हाउस में बातचीत के बाद संभाग के 4 जिलों से आए वन अधिकारियों से मंत्री सुखराम बिश्नोई ने घर-घर औषधि पौधों के वितरण को लेकर आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियान को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षात्मक बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details