अजमेर. शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के समीप एक मसाला फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. यहां विभाग की टीम ने एक्सपायरी डेट वाले सरसों तेल के 40 पीपे बरामद किए.
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई विभाग के मुताबिक एक्सपायरी डेट का यह तेल मिर्ची की पिसाई में मिलाया जाता था. इसके अलावा टीम ने पाम ऑयल की फैक्टरी पर भी कार्रवाई की. साथ ही रामगंज क्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर भी सैंपलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि ब्यावर रोड बकरा मंडी स्थित बालाजी फूड प्रोडक्ट मसाला फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है.
फैक्ट्री में सरसों तेल के करीब 40 पीपे, जिनमें 600 लीटर तेल भरा हुआ था, पाए गए. जांच में सभी तेल के पीपे एक्सपायरी डेट के मिले जिनका मौके पर ही निस्तारण करवाया गया. साथ ही जिस मिर्ची में इस तेल को मिलाया जा रहा था. उसके सैंपल भी लिए गए हैं. सैंपल को प्रयोगशाला भेजा जाएगा. जहां से प्राप्त रिपोर्ट में यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःबूंदी: केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लाए गए विधेयक का भाजपा कर रही विरोध
सैनी ने बताया कि सराधना के समीप राजगढ़ रोड पर सांवरिया फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री है. जहां पर वनस्पति और पाम आयल की पैकिंग कर बेची जाती है. यहां दो ब्रांड के सैंपल लिए गए हैं. जिन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसके अलावा रामगंज क्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है.