अजमेर.शहर के खारी कुई डिग्गी बाजार के एक ही परिवार के चार जने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंगलवार को लॉक डाउन के सातवें दिन परिवार की एक युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. चिकित्सा विभाग के अनुसार युवक की बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.
बता दें कि गत दिनों खारीकुई डिग्गी बाजार निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके माता-पिता और भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी. जिसे जयपुर आइसोलेशन में उन्हें भर्ती किया गया है. वहीं परिजनों की जांच के साथ ही रिपोर्ट में बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसकी फिर से हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है. इस परिवार का युवक हरियाणा पंजाब से होकर 22 मार्च को अजमेर में पहुंचा था. जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसको पॉजिटिव युवक से तीन राज्यों में लगातार चिंता बढ़ चुकी है.
ये पढ़ेंःरियलिटी चेक : अजमेर में सड़क किनारे बेहाल बैठे सैकड़ों श्रमिक, कहां है शेल्टर होम?
अजमेर में अब एक ही परिवार के पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद से ही क्लॉक टावर थाना क्षेत्र सहित चार थाना क्षेत्रों में लगातार कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लागातार सर्वे कार्य किया जा रहा है. वहीं इन इलाकों में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने अजमेर जिले की सीमाएं भी सील कर दी है और सतर्कता बढ़ा दी है.