अजमेर.सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह जायरीनों के लिए खुल चुकी हैं लेकिन राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रविवार को दरगाह बंद रहेगी. वीकेंड कर्फ्यू के तहत रविवार को दरगाह में आम जायरीन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
वीकेंड कर्फ्यू में दरगाह में प्रवेश पर प्रतिबंध
दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हर हफ्ते रविवार को वीकेंड कर्फ्यू बाजारों में लागू रहेगा. इसके चलते कोई भी नागरिक बिना कारण के घर से बाहर नहीं निकल सकेगा. इसके तहत दरगाह में भी आने वाले जायरीनों से अपील है कि सभी अपने-अपने घरों में रहें. बिना कारण बाहर न निकलें. रविवार को जायरीन के लिए दरगाह में प्रवेश निषेध रहेगा.
पढ़ें:जायरीनों का इंतजार खत्म, विश्व विख्यात मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह 73 दिन बाद खुली
शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रोक
उन्होंने बताया कि ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक दरगाह परिसर में जायरीन के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस दौरान दरगाह में रोज होने वाली धार्मिक रस्में अदा होंगी. राज्य के बाहर से आने वाले सभी जायरीनों से अपील है कि वह अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आ रहे हैं तो अपना आने का कार्यक्रम गाइडलाइन के अनुसार ही बनाएं. साथ ही जो जायरीन आ चुके हैं वे रविवार को एक दिन के लिए अपने होटल या गेस्ट हाउस में ही रहें. शनिवार रात 8 से वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान समस्त दुकानें भी बंद रहेंगी.