अजमेर. प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आयोजित की जाने वाली REET 2021 भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसी के संबंध में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
REET भर्ती 2021 की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग फॉर्म रिओपन करवाने की रखी मांग
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश में बिजली विभाग के बाद आरपीएससी की ओर से भी भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू कर दिया गया है लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की है.
REET 2021 परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 16 लाख 50 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब तक इस परीक्षा के फॉर्म रिओपन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. इस वजह से अभ्यर्थियों में अवसाद की स्थिति बन गई है.
पढ़ें-नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव
यादव ने बताया कि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को ज्ञापन सौंपा गया है. यदि 7 दिनों में अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो महासंघ की ओर से दोबारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जाएगा.