अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक वृद्धा की हाथ-पांव बांधी लाश मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम से जांच करवाई गई. जानकारी के अनुसार मृतका की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी. वहीं, मृतका के शरीर से गहने भी गायब मिले. सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश सोनी थानाधिकारी सतेंद्र नेगी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर बारीकी से घटनास्थल की जांच करवाई.
मृतका की शिनाख्त भगवान गंज सांसी बस्ती निवासी चमेली देवी के रूप में हुई है. थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चमेली देवी कचरा बीनने का काम करती थी. शनिवार सुबह से वह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. तो, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. उन्होंने हत्या का अंदेशा जताते हुए मुकदमा भी दर्ज करवाया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी.