राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर रोड हाईवे पर मानवीय संवेदनहीनता की हदें पार, महिला के शव पर से गुजर गए दर्जनों वाहन

जयपुर रोड हाईवे पर मानवीय संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. जहां घर से काम के लिए निकली महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके बाद दर्जनों वाहन चालक महिला के शव को रौंदते हुए निकल गए, जिससे महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया.

दुर्घटना में महिला की मौत

By

Published : Jul 13, 2019, 1:40 AM IST

किशनगढ़(अजमेर).जयपुर रोड हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला के शव को एक नहीं दर्जनभर वाहन कुचलते हुए निकलते रहे. जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत हालत में पड़े महिला के शव को राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

अज्ञात वाहन ने महिला को कुचला दर्जन भर वाहनो ने शव को रौंदा


मृतका की पहचान बड़गांव निवासी मोनू उर्फ मोनिका के रूप में हुई है. शहर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी मोनू उर्फ मोनिका पटाखा फैक्ट्री में कार्यरत थी. घर से फैक्ट्री के लिए पहुंची तो हाईवे पर अज्ञात वाहन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद दर्जनभर वाहन महिला के शव को कुचलते हुए निकलते रहे. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थाना पुलिस ने परिजनों के आने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details