अजमेर.लॉकडाउन बढ़ने की संभावना को देखते हुए नगर निगम के मेयर ने दोनों ही दल के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर खाद्य सामग्री के किट वितरण के मामले में जनता की अनदेखी का आरोप लगाया. बैठक में परिभ्रमण प्रस्ताव पारित कर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध करवाने के लिए पार्षदों के फंड से 1-1 लाख रुपये देने की सहमति बनी.
जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में बीएलओ के सर्वे के आधार पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए थे. साथ ही विधायकों ने भी अपने क्षेत्र में फंड से जरूरतमंदों को किट वितरित किए हैं. उसके बावजूद कई जरूरतमंद रह गए हैं, उन्हें नगर निगम की ओर से हर वार्ड में खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे जाएंगे.
पढ़ें-Special: राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर हुई करीब 11 लाख
वहीं बैठक में पार्षदों ने प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की है. पार्षद नीरज जैन ने बताया कि वार्डों में ऐसे कई जरूरतमंद हैं, जिनके पास राशन कार्ड हैं, आधार कार्ड हैं. लेकिन उन्हें सरकार की ओर से राशन नहीं मिल रहा है. ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सभी पार्षदों ने वार्ड वार लिस्ट बनाकर नगर निगम प्रशासन को सौंपी थी. जिसको प्रशासन ने खारिज कर दिया है.