अजमेर. शहर में रेंज में सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए करीब 233 सहायक उपनिरीक्षक पंजीकृत किए गए हैं. जिसमें 2 दिन तक दो पारियों में आयोजित परीक्षा का आयोजन रविवार को भी हुआ.
बता दें कि अजमेर रेंज में एएसआई से एस आई बनने को लेकर परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. जिसमें हर बार वरिष्ठता अनुसार उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं. आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि 34 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है जो 2 दिन आयोजित हुई है.
वहीं, अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवाई गई है जो आज समाप्त होगी. साथ ही जल्दी ही परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित करने की भी बात कही है.
पढ़ें: SPECIAL : वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा : मंच से हुई सियासी बातें...गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता से मांगा समर्थन
गौरतलब है कि अजमेर रेंज में 34 सहायक उप निरीक्षकों को पदोन्नति देकर उपनिरीक्षक बनाया जाना है. इसके तहत आज रविवार को भी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.इसके अलावा लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी. परीक्षा का परिणाम 1 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा.