राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 'मैं भी हूं गांधी'...1000 बच्चों दांडी यात्रा का किया प्रदर्शन - चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सप्ताह का समापन समारोह बुधवार को पटेल स्टेडियम में हुआ. समारोह में शहरभर से जुटे स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 'मैं भी हूं गांधी' का प्रदर्शन किया.

गांधी जयंती समापन समारोह, अजमेर न्यूज, ajmer latest news, Gandhi Jayanti closing ceremony,

By

Published : Oct 9, 2019, 10:28 PM IST

अजमेर.जिले में गांधी जयंती सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन गांधी दर्शन समिति की ओर से पटेल स्टेडियम में रखा गया. समारोह में स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी. बता दें कि समारोह की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई. इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बैंड ने अपना प्रदर्शन किया.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सप्ताह का समापन समारोह

वहीं समारोह में आकर्षण का केंद्र एक हजार विद्यार्थी रहे, जो गांधी के वेश में एक साथ समूह में निकले. दरअसल, गांधी के वेश में बच्चों ने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का प्रदर्शन किया. उसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सामूहिक प्रस्तुति दी.

इसके बाद मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भाषण दिया. भाषण में मंत्री शर्मा ने वर्तमान और भविष्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी गांधी के सिद्धांतों को अंगीकार करती है तो देश की एकता और अखंडता कभी कमजोर नहीं हो सकती.

समारोह के बाद बातचीत में डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एक सूत्र में पिरोया है. महात्मा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो रास्ता दिखाया है वही सत्य है. पूरी दुनिया आज गांधी के बताए मार्ग पर चल रही है. नई पीढ़ी में गांधी जिंदा रहे, उनके सिद्धांत जिंदा रहे, यह प्रयास सरकार कर रही है और सभी को मिलकर यह प्रयास करने चाहिए.

यह भी पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग

मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने समारोह में महात्मा गांधी के चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. वहीं स्वतंत्रा सेनानी ईश्वर सिंह बेदी एवं शोभाराम गहरवार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. इस मौके पर महात्मा गांधी से संबंधित प्रदर्शनी भी निकाली गई. जिसमें नगर निगम जिला परिषद अजमेर विकास प्राधिकरण उद्योग खादी और चिकित्सा विभाग की झांकियां शामिल थी.

समारोह में यह रहे वक्ता...

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रघु शर्मा के अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा, जिला दर्शन समिति के संयोजक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती, सहसंयोजक शक्ति प्रताप सिंह, मसूदा विधायक राकेश पारीक ने अपने विचार रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details