राजस्थान

rajasthan

अजमेर शहर की सफाई व्यवस्था पर अब अभय कमांड सेंटर की होगी नजर, गंदगी फैलाने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 3, 2021, 1:17 PM IST

शहर की सफाई व्यवस्था पर अभय कमांड सेंटर की ओर से निगरानी की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से अभय कमांड सेंटर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया है. इसके लिए नगर निगम के 2 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.

ajmer news, Abhay Command Center
अजमेर शहर की सफाई व्यवस्था पर अब अभय कमांड सेंटर की होगी नजर

अजमेर. नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर अभय कमांड सेंटर द्वारा निगरानी की जाएगी. नगर निगम प्रशासन शहर में सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के साथ ही साथ शहर की दीवारों पर लगने वाले पोस्टर्स के साथ-साथ शहर में गंदगी फैलाने वालों पर भी नजर रखने का फैसला कर चुका है.

अजमेर शहर की सफाई व्यवस्था पर अब अभय कमांड सेंटर की होगी नजर

नगर निगम आयुक्त ने इसके बारे में जानकारी देते हुए ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अभय कमांड सेंटर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया है. नगर निगम के 2 कर्मचारियों की नियुक्ति वहां की जा चुकी है, जो शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए शहर की सफाई व्यवस्था पर नजर रखेंगे. दीवारों पर लगने वाले पोस्टर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर पोस्टर लगाने की मना है, यदि वहां पर कोई पोस्टर लगाता है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मादक पदार्थों की तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, 10 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर

अभय कमांड सेंटर में नियुक्त किए गए दोनों कर्मचारी CCTV फुटेज के हिसाब से संबंधित OICs उसकी सूचना प्रदान करेंगे. गुरुवार से सभी संबंधित OICs का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. वर्मा ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से अजमेर को सुंदर भी बनाया जा सकेगा. जिस तरह से लोगों द्वारा दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए जाते हैं, उस पर भी नगर निगम द्वारा नजर रखी जा सकेगी. कोई भी व्यक्ति इस तरह से पोस्टर लगाता हुआ नजर आता है, तो उस पर जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details