राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

न्यू ईयर सेलिब्रेशन: अजमेर, जोधपुर में देर रात तक जश्न में डूबे रहे लोग - उत्साह और उल्लास

बर्फीली हवा और कड़ाके की ठंड के बीच अजमेरवासियों ने नाचते-गाते, जश्न मनाते 2020 का स्वागत किया. बीते साल के अंतिम दिन यानि मंगलवार देर रात तक शहर में होटल, रेस्टोरेंट से लेकर सड़कों पर लोगों का उत्साह और उल्लास भी नजर आया. जोधपुर के ओसियां में भी नए साल के स्वागत का जश्न मना. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे.

new year celebration in Ajmer, अजमेर में न्यू ईयर, ओशियां में पर्यटक भीड़, जोधपुर न्यूज, अजमेर न्यूज
अजमेर में देर रात तक सेलिब्रेशन

By

Published : Jan 1, 2020, 11:27 AM IST

अजमेर. शाम ढलते ही लोग नए साल की पार्टी में जुटे. सभी छोटे-बड़े होटल,रेस्टोरेंट को खासतौर पर सजाया गया. जयपुर, पुष्कर रोड और दूसरे राजमार्गों पर बने गार्डन, रेस्टोरेंट, होटल में भी न्यू ईयर मनाया गया. स्वामी कॉम्प्लेक्स चौराहा, अजमेर क्लब के अलावा कॉलोनी, सोसायटी और दूसरी जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.

अजमेर में देर रात तक सेलिब्रेशन

डीजे की धुनों परथिरके

होटल, रेस्टोरेंट में डीजे डांस फ्लोर पर रीमिक्स ऑल, हिंदी अंग्रेजी गीतों पर नौजवान, महिलाएं, पुरुष, बालक और बालिकाएं थिरकते नजर आए.

नववर्ष पर पर्यटकों से गुलजार हुआ ओसियां

पढ़ेंः15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

हैप्पी न्यू ईयर का दौर

घड़ी की सुइयां धीरे-धीरे सरकते हुए 11:59 पर पहुंची. इस दौरान कुछ पलों के लिए लाइट को बंद कर दिया गया. जब दोनों कांटे 12:00 पर मिले तो लोगों ने इस साल 2020 का स्वागत किया.

मोबाइल पर सेल्फी वीडियो

लोगों ने फेसबुक, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किए. नए साल की शुभकामनाओं का दौर देर रात से ही शुरू हो चुका था. फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर पर न्यू ईयर के मैसेज भेजे गए.

पढ़ेंःसीएम गहलोत नया साल मनाने गरीबों के बीच पहुंचे, रैन बसेरों में बांटे कंबल

धार्मिक संस्थाओं में भी हुए कई कार्यक्रम

नए साल को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम भी हुए. कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट चर्च में भी विशेष दिवस सर्विस रखी गई. वहीं गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी के तत्वाधान में नववर्ष के लिए दुआ भी रखी गई.

पर्यटकों से गुलजार हुआ ओसियां

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में अलग रौनक देखने को मिली. उपखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों और चौराहों को रंगोली और आर्कषक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. वहीं नववर्ष पर ओसियां पर्यटकों से गुलजार हो उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details