राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में नाबालिग से दरिंदगी का मामला...जांच में जुटी पुलिस - POCSO Act

अजमेर के रामगंज थाना एरिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रामगंज थाना एरिया  रामगढ़ थाना क्षेत्र  पॉक्सो एक्ट  थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह  ajmer news  minor misdemeanor  ramganj police station area  ramgarh police station area  POCSO Act  police officer laxman singh
नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया सामने

By

Published : Aug 14, 2020, 5:17 PM IST

अजमेर.रामगंज थाना एरिया में एक व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया था. दुष्कर्म की यह घटना साल 2019 के जनवरी महीने में हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया सामने

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. वहीं वह काफी समय से लगातार उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर रामगंज थाना पुलिस ने पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःबारां में घर में घुसकर युवती से रेप, आरोपी फरार

वहीं, पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी पुलिस द्वारा करवा लिया गया है. थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पीड़िता के घर लगातार आना- जाना था. आरोपी ने अपने घर की छत पर पीड़िता को बुलाकर पहली बार दुष्कर्म जनवरी 2019 में किया था. पीड़िता ने उस समय इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी थी. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details