राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'आर्टिकल 15' के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज, फिल्म रिलीज होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी - ब्राह्मण

आर्टिकल 15 के विरोध में ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है..इतिहास को तोड़ मरोड़ कर मंगल तथ्यों के आधार पर फिल्माने को लेकर फिल्म का विरोध किया गया है..समाज ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

आर्टिकल15 के विरोध में ब्राह्मण समाज की चेतावनी

By

Published : Jun 26, 2019, 10:17 PM IST

अजमेर. शांत भाव से रहने वाला ब्राह्मण समाज आक्रोश की चेतावनी देते हुए अजमेर जिला मुख्यालय पर पहुंचा. समाज द्वारा हिंदी फिल्म आर्टिकल 15 के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया.

आर्टिकल15 के विरोध में ब्राह्मण समाज की चेतावनी

समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को विभिन्न सिनेमाघरों में फिल्म आर्टिकल 15 लगाई जाएगी. इस फिल्म में भारतीय संस्कृति व विभिन्न जातियों के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर मंगल तथ्यों के आधार पर फिल्माया गया है.

समाज का कहना है कि यह प्रदेश में सामाजिक समरसता को ना केवल प्रभावित करेगा अथवा जातीय संघर्ष उपजने का भी अंदेशा है, जिसका ब्राह्मण समाज पुरजोर विरोध करता है.

ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि इस फिल्म का प्रदर्शन किसी भी सिनेमाघर में नहीं किया जाए. अगर सिनेमाघर में फिल्म आर्टिकल 15 का प्रदर्शन किया जाता है तो समाज के बंधुओं द्वारा उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details