अजमेर.अजमेर में स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिले के प्रभारी सचिव और स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड अध्यक्ष भवानी सिंह देथा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली. देथा ने अधिकारियों को विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए है.
बता दें कि अजमेर में स्मार्ट सिटी के तहत एलिवेटेड ब्रिज को छोड़कर शेष प्रोजेक्ट कोविड 19 के कारण मंद पड़े है. वहीं नए कलेक्टर और नगर निगम सीईओ आ जाने के बाद मंद पड़े प्रोजेक्ट में फिर से गति लाने के प्रयास शुरू हुए है. बैठक में समर्थ सिटी अध्यक्ष भवानी सिंह देथा ने प्रोजेक्ट वार अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही हर प्रोजेक्ट में जनहित के साथ उसकी कॉस्टिंग को लेकर भी चर्चा हुई. कंपनी लिमिटेड की बोर्ड की बैठक में देथा ने अधिकारियों को चल रहे प्रोजेक्ट में गति लाने के निर्देश दिए है.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष भवानी सिंह देथा ने बताया कि दिसम्बर में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का अजमेर दौरा हुआ था. उस समय उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों को देखा था और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. मंत्री धारीवाल के निर्देशों को लेकर बैठक में चर्चा हुई. जिसमें पाल बिचला में एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर भी अधिकारी से विचार विमर्श हुआ है.