अजमेर. नगर निगम में (Ajmer Municipal Corporation) भाजपा बोर्ड का एक वर्ष का कार्यकाल आज पूरा हो गया है. निगम की मेयर ब्रजलता हाड़ा और डिप्टी मेयर नीरज जैन ने एक वर्ष में निगम सीमा में हुए विकास कार्यों को गिनाया और आगामी कार्य योजना को लेकर जानकारी दी. मेयर हाड़ा ने आगामी वर्ष में जल भराव से मुक्ति दिलाने के कार्य करने की बात कही. डिप्टी मेयर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों से अछूते क्षेत्रों में पार्क और खेल मैदान विकसित करने के कार्य की योजना पर काम करने की बात कही.
नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि शहर के 80 वार्डों के विकास के लिए पार्षदों को 10-10 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए. वहीं मनोनीत पार्षदों को भी विकास कार्य के लिए राशि दी गई. कोविड-19 में नगर निगम की ओर से आमजन के जीवन की रक्षा के उद्देश्य से सोडियम हाइपोक्लोराइड को नियमित रूप से हर वार्ड में छिड़काव करवाया गया. श्मशान में कोविड-19 से मरने वाले लोगों के लिए निशुल्क अंत्येष्टि की व्यवस्था की गई. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए पार्षदों की मांग पर 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए. निगम की ओर से डेढ़ लाख मास्क आमजन को वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें- अजमेर नगर निगम में कचरा परिवहन सहित अन्य कार्यों के लिए BS-6 वाहनों की खरीद प्रक्रिया शुरू
निगम की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए स्मार्ट वाहनों की खरीद की गई. उन्होंने बताया कि कई वार्ड़ों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े नालों की व्यवस्था के लिए 2.28 करोड़ के कार्य शुरू किए गए. ऐतिहासिक धोबी घाट का पुनरुद्धार करवाया गया. स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक राशियां हस्तांतरण की गई. शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वर्षा ऋतु में पौधे लगवाए गए. वहीं आमजन को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया.
यह भी पढ़ें- नगर निगम की साधारण सभा में 349 करोड़ का हुआ अनुमोदन, 2 बिंदुओं को छोड़ सभी 6 प्रस्ताव हुए पारित
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के अभियान को गति देते हुए 338 फ्रीहोल्ड पट्टे, 69 ए में 497 और कच्ची बस्ती में 13 पट्टे वितरित किए गए. डोर टू डोर सफाई व्यवस्था के लिए नए 40 ऑटो टिपर खरीदे गए. इंदिरा गांधी रसोई के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया. मेयर हाड़ा ने बताया कि आगामी वर्ष में आधी आबादी को बाजारों में होने वाली तकलीफ को देखते हुए टॉयलेट बनवाने पर जोर दिया जाएगा. उन सभी क्षेत्रों में जलभराव की समस्याओं से मुक्ति दिलाने की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है जहां वर्षा ऋतु में पानी भरने से लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- अजमेर निगम की पहली साधारण सभा मंगलवार को..350 करोड़ के बजट सहित 6 प्रस्तावों पर होनी है चर्चा
डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी टिकारी योजना के तहत सौंदर्य करण, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्टेडियम सहित कई कार्य हो रहे हैं. इसके अलावा उन क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से कार्य योजना बनाई गई है जहां स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत कार्य नहीं हो रहे हैं. ऐसे क्षेत्रों में खेल मैदान और पार्क विकसित किए जाएंगे. कोविड-19 की वजह से पिछले 1 वर्ष में नगर निगम की ओर से जो भी कार्य किए गए हैं उनसे आम जनता को राहत मिली है.
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम का बोर्ड कटिबद्ध है. एक वक्त में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजमेर देश की राजधानी थी. अब अजमेर धार्मिक और पर्यटन नगरी बन चुकी है, यहां बड़ी संख्या में देश और दुनिया के लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ आम जनता को बेहतर सहूलियत मिले इसको लेकर कार्य किया जाएगा.