अजमेर. पुष्कर नगरपालिका चुनाव में जनता ने फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया था. वहीं, बीजेपी पार्षदों की एकजुटता ने दोबारा से नगर पालिका बोर्ड पर बीजेपी का परचम फहरा दिया है और दूसरी बार फिर से कमल पाठक चेयरमैन बने. हालांकि, चेयरमैन पद को लेकर हुए चुनाव में बीजेपी से बागी रहे उम्मीदवार रविकांत पाराशर सहित 2 पार्षदों ने पार्टी से बगावत की है.
खास बात यह रही कि कांग्रेस को नगर पालिका चुनाव में पहले ही जनता की ओर से जवाब मिल चुका था, लिहाजा कांग्रेस ने चेयरमैन पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा बल्कि बीजेपी से बागी हुए रमाकांत पाराशर को कांग्रेस ने समर्थन किया था.
बता दें कि नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को 14, कांग्रेस को 9 और निर्दलीय को 2 सीटें मिली थी. कांग्रेस को उम्मीद थी कि रमाकांत पाराशर के पक्ष में कुछ पार्षद बीजेपी के टूटकर आएंगे, लेकिन कांग्रेस की उम्मीदें धरी रह गई. बीजेपी 1 वोट से चुनाव जीत गई. बीजेपी को 13 और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 12 मत मिले.