नसीराबाद (अजमेर). भारतीय सेना की अग्निबाज गनर्स ब्रिगेड ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया. सेना की अग्निबाज गनर्स ब्रिगेड ने तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया (Azadi ka amrit mahotsav). रैली नसीराबाद वर्मा स्टेडियम से आरंभ होकर अजमेर ग्रामीण, अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी. देश के दीवाने उत्साह के साथ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर से होकर नसीराबाद सैन्य क्षेत्र स्थित वर्मा स्टेडियम में ही पहुंचकर संपन्न हुई.
साइक्लोथॉन रैली में 20 प्रतिभागियों ने तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर की दूरी पूरी की (amrit mahotsav at 75). कार्यक्रम के समापन पर ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी ने आमजनों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली (Indian Military Force Cyclothon Rally) निकालने का उद्देश्य देशभक्ति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है. रैली के साथ ही लोगों को सैन्य उपकरणों से रूबरू कराने की भी कोशिश की गई. इसके तहत नसीराबाद में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई (Cyclothon Rally in Nasirabad).