राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: आशा सहयोगिनों ने किया जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग - Etvbharat hindi news

अजमेर में बुधवार आशा सहयोगिनी की ओर से जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद उन्होंने सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
आशा सहयोगिनों ने किया जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Oct 14, 2020, 2:32 PM IST

अजमेर.शहर मेंमानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा सहयोगिनी अब हड़ताल पर उतर चुकी हैं. वहीं काफी लंबे समय से लंबित अपने मुख्य मांग मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से पूरा नहीं करने पर बुधवार को निश्चित कालीन हड़ताल पर उतर गई हैं.

जहां पर आशा सहयोगिनी ने बताया कि काफी लंबे समय से थोड़े से मानदेय पर आशा सहयोगिनी अपनी जान से बढ़कर कार्य कर रही हैं. साथ ही उनका कहना है कि इसके अलावा कोविड-19 महामारी में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर आशा से उन्हें घर-घर जाकर सर्वे कराई जा रही है. बावजूद इसके सरकार उनकी महत्वपूर्ण मांग मानदेय बढ़ाने की को पूरा नहीं कर रही है.

इसी के चलते बुधवार को अजमेर में सभी आशा सहयोगिनी की ओर से कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर उतर गई हैं. उन्होंने बताया कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाएंगे तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. साथ ही आशा सह्योगनियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगी.

पढ़ें:रिटायर्ड DGP भूपेंद्र सिंह यादव होंगे RPSC के नए चेयरमैन, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

अजमेर में पूर्व मेयर ने तत्कालीन आयुक्त सहित 2 अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप...

नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने तत्कालीन आयुक्त चिन्मयी गोपाल, आयुक्त प्रशासन अखिलेश पीपल और उपयुक्त ओमप्रकाश डिंडवाल पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच के लिए गहलोत ने संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गहलोत का आरोप है कि हेरिटेज योजना से बने फूड कोर्ट के संचालन के लिए ठेकेदार को नियम विरुद्ध लाभ पहुंचाने और नगर निगम को 42 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details