अजमेर.जिले में लगातार लूट और चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. बुधवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की कोशिश की, लेकिन गार्ड की मुस्तैदी के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. फाइनेंस कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि तीन बदमाश गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गार्ड की बहादुरी के चलते बदमाश फाइनेंस कंपनी से किसी भी प्रकार की लूट नहीं कर सके. गार्ड ने भागते हुए बदमाशों पर पानी से भरा कैंपर भी फेंक कर मारा. चौकीदार छोटूलाल ने बताया कि बदमाश नकदी और सोना लूटना चाह रहे थे, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके.