अजमेर. कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में गुजरात के सूरत से पैरोल से फरार आरोपियों को अजमेर में जेब तराश करते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक चाकू और कटार भी बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए मोबाइल और आभूषण भी बरामद किए हैं.
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर जेब तराश गैंग की धरपकड़ के लिए अभियान एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए समस्त जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. दरअसल अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का उर्स अगले माह है. उर्स से पहले कई राज्यों की जेब तराश गैंग अजमेर में डेरा जमा लेती है. इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने क्लॉक टावर थाना पुलिस के साथ टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश करना शुरू किया था.