राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहर से बाहर जाएगा अजमेर मेडिकल कॉलेज, कायड़ में भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी - जेएलएन मेडिकल कॉलेज

अजमेर का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज शहर से बाहर शिफ्ट हो सकता है. इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने कवायद शूरू कर दी है. निगम आयुक्त निशांत जैन के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की भूमि के लिए आवेदन मिल गया है. भूमि आवंटन किए जाने की प्रक्रिया जारी है. यह भूमि कायड़ में तलाशी जा रही है.

नए मेडिकल कॉलेज के लिए कायड़ में भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी

By

Published : Jul 20, 2019, 5:18 PM IST

अजमेर.जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भविष्य में शिफ्ट होने वाला है. मेडिकल कॉलेज के नए भवन निर्माण के लिए अजमेर के पास कायड़ गांव में जमीन चिन्हित की गई है. अजमेर विकास प्राधिकरण को मिले इस बाबत आवेदन में जमीन आवंटन की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले कई महीनों से नए मेडिकल कॉलेज के लिए जगह की तलाश की जा रही थी. जिसकी तलाश अब खत्म हो गई है.

वर्तमान अजमेर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज का निर्माण सन 1965 में किया गया था. जेएलएन मेडिकल कॉलेज का स्वर्णिम इतिहास रहा है. वहीं ज.ल.न अस्पताल के निकट होने की वजह से अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी खासा सहयोग मिलता रहा है. पुरानी मेडिकल कॉलेज भवन को चिकित्सालय के रूप में होगा. सरकार की मंशा के अनुरूप मेडिकल कॉलेज को शहर से बाहर कायड़ में ले जाने की रूपरेखा बन चुकी है. जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण के लिए शिलान्यास भी होगा.

नए मेडिकल कॉलेज के लिए कायड़ में भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त निशांत जैन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की भूमि के लिए आवेदन मिल गया है. भूमि आवंटन किए जाने की प्रक्रिया जारी है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज के लिए कायड़ में भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है. वहीं भविष्य को देखते हुए अजमेर में चाची आवास में मेडिसिटी बनाए जाने की योजना है. करीब 400 बीघा जमीन मेडिसिटी के लिए चिन्हित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details