अजमेर. हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए नुपर शर्मा से सवाल करने वाले दरगाह से जुड़े एक और व्यक्ति का विवादास्पद वीडियो (Ajmer Hate Speech) वायरल हुआ है. वायरल वीडियो का मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस बार गौहर चिश्ती का चचेरा भाई और सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदिल चिश्ती हिन्दू देवता भगवान विष्णु के दसावतार, 333 करोड़ देवी देवता और भगवान हनुमान के अस्तित्व को लेकर सवाल उठा रहा है. यह सवाल वीडियो के माध्यम से नुपर शर्मा से किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदिल चिश्ती खुद के यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो डालता है और उसके लिंक सोशल मीडिया पर वायरल करता है. भड़कीले सांप्रदायिक बयान के वीडियो बनाकर वायरल करने वालो में अजमेर से अब चौथा मामला सामने आया है. खास बात यह कि यह चारों शख्स दरगाह से जुड़े हुए हैं.
यूं चला विवादित बयान देने का सिलसिला : इनमें पहला मामला गौहर चिश्ती का सामने (Gauhar Chishti Hate Speech) आया था. यह बयान गौहर चिश्ती ने निजाम गेट से 17 जून को दिया था. इस प्रकरण में पुलिस गोहर चिश्ती की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ दरगाह थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
26 जून को गौहर चिश्ती के चाचा दरगाह में खादिम सरवर चिश्ती ने हिन्दू रैली के समर्थन में बंद हुई दरगाह क्षेत्र की दुकानों से सामान नहीं खरीदने का विवादास्पद बयान दिया था. मामले में सरवर चिश्ती के खिलाफ धारा 108 में उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसके बाद खादिम समुदाय से ही सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह नुपुर शर्मा की गर्दन काट कर (Nupur Sharma News) लाने वाले को मकान और जमीन देने का ऐलान करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस मामले में पुलिस ने सलमान चिश्ती के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सलमान चिश्ती न्यायिक अभिरक्षा में है.